Thursday, 9 July 2015

आप अपने Samsung Galaxy Note 3 Neo N750 को बिना कंप्यूटर के कैसे Root करे



आइये अपना फ़ोन रुट करने से पहले कुछ जानकारी ले

मोबाइल को रूट करने के बारे में आप सभी ने सुना होगा लेकिन क्‍या आप जानते हैं आखिर मोबाइल रूट करने का मतलब क्‍या होता है। हम जब भी कोई नया फोन खरीदते हैं तो उसमें कुछ एप्‍लीकेशन पहले से इंस्‍टॉल होती हैं। हम उन एप्‍लीकेशनों का प्रयोग तो कर सकते हैं लेकिन उनमें कोई बदलाव नहीं कर सकते। इसके अलावा फोन में जो भी सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल है उसमें भी कोई छेड़खानी नहीं कर सकते लेकिन अगर आप अपने फोन को रूट कर दें तो आप अपने फोन में कुछ भी बदलाव कर सकते हैं यानी एक तरह से आप अपने फोन को हैक कर लें। फोन रूटिंग की मदद से आप अपने फोन की प्रोसेसिंग स्‍पीड को बढ़ा सकते हैं, लेकिन इससे फोन के प्रोसेसर पर काफी दवाब पड़ता है।


फोन रूट करने से नुकसान

फोन रूट करने के बाद आपके फोन की वारंटी और गारंटी दोनों चली जाती है फिर चाहे आपने वो फोन 1 घंटा पहले क्‍यों न खरीदा हो।
फोन रूट करना एक तरह से अपने फोन हैक करने के बराबर है जो आपके फोन को हमेशा के लिए खराब भी कर सकता है। कोई भी आर्थोराइज्‍ड शॉप आपका फोन रूट नहीं कर सकती।

अगर आप गूगल प्‍ले पर पूरा दिन एप्‍लीकेशन ढूड़ने में ही लगा देते हैं तो फोन रूट करने के बाद आपको अपना समय बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं। एक बार फोन रूट करने के बाद आप कई नई एप्‍लीकेशन भी एक्‍सेस कर सकते हैं। फोन रूट करने के कई तरीके होते हैं जैसे आप नेटर्वक स्‍पूफर की मदद से किसी का वाईफाई पासवर्ड भी चुरा सकते हैं हालाकि ये गलत है। लेकिन टेस्‍टिंग के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है।

अगर आप अपने Note 3 Neo को रुट करना चाहते है तो आप Kingroot को यहाँ पर क्लिक कर के डाउनलोड कर ले और इसको अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर ले इसके बाद आप एप्प में दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करे सिर्फ दो मिनट में आपका फ़ोन रुट हो जायेगा इसके लिए आपको दो बाते ध्यान रखनी है की आपके फ़ोन का मोबाइल डाटा ऑन हो और इसपर किसी भी प्रकार का सिक्योरटी कीपैड या पेटर्न ना लगा हो ।

अगर आपको अपने Note 3 Neo से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ कर उसका समाधान निकाल सकते है इसके लिए आप अपना नंबर कमेंट में दर्ज करे ।